जहां जन्म रणवीर लिए , किए प्राण देश के नाम
भारत माँ के उस मिट्टी के ,कण कण को प्रणाम
त्याग दिए सुख चैन स्वयं , चल पड़े वीर जवान
छीन लिए आजादी लड़कर , दिए प्राण बलिदान
चलो चलें हम सब मिलकर, पदचिन्हों पर उनके
देश रत्न को करें समर्पित, कुछ श्रद्धा सुमन चुनके
अहो भाग्य हमारा , हम सब हैं भारत के वासी
रक्षण करना मातृ भूमि का , हो जाए चाहे फांसी
करो प्रण अब नहीं लड़ेंगे , आपस में ही भिड़कर
अमन चैन की करो स्थापना , रहो सभी मिलजुलकर
आजाद हिन्द आजादी , हम सब का अभिमान है
सबसे ऊंचा रहे तिरंगा , जो भारत माँ की शान है
***********************
© Copyright Kiran singh