तुम अपना धीरज मत खोना
समस्याएँ आएँगी.. ही
लौट पुनः वो जाएँगी भी
घबरा कर जीवन पथ में तुम विचलित मत होना
तुम अपना धीरज मत खोना
कोशिश तो करते रहना है
लक्ष्य दूर भले कितना .है
प्रारंभिक असफलताओं से कभी हताश मत होना
तुम अपना धीरज मत खोना
पथ में चलते रहो ..निरन्तर
जितना भी हो सके यत्न कर
काँटे छलनी किए पांव तो साहस खो मत रोना
तुम अपना धीरज मत खोना
समय एक सा नहीं रहता है
उसकी नियति में चलना है
लौटेगा जब काल चक्र तुम खुशियों के पुष्प पिरोना
तुम अपना धीरज मत खोना
……………………………
© किरण सिंह
No comments:
Post a Comment