#सच_और_झूठ_
______________
मैं सच और तुम झूठ
हो नहीं सकता
मेल तेरा मेरा
मैं अनाड़ी
तुम खिलाड़ी
मैं अकड़ू तुम लचीले
मैं साधारण तुम सजीले
बोर हो जाओगे मेरे साथ तुम
क्यों कि
मैं शान्त और तुम रंगीले
इसलिए
बहुत मिलेंगे मित्र तुम्हें
खूब करना मस्ती
कागज की ही सही
पर तैरेगी तुम्हारी कस्ती
बटोर लेना उसमें तुम
खूब सारी खुशियाँ
वह भी सस्ती
फिर
बढ़ जायेगी तुम्हारी हस्ती
अकड़ अकड़ कर चलना
किन्तु
मुझसे दूर ही रहना
बहुत से कंटक हैं मेरे आस पास
मेरे पथ पर
मैनें तो सीख लिया है उनके साथ रहना
उनके संग चलना
डरता हूँ कि कहीं
कहीं चुभ न जाये तुम्हें
हाँ किन्तु तुम्हारी कस्ती जब डूब जाये न
फिर याद कर लेना
मुझ सच को
सच्चाई से
शायद तुम्हारे
किसी काम आ सकूँ
©किरण सिंह
No comments:
Post a Comment