मनमौजी कलम
************
जब
क्रोध से
काँप उठता है मन
तब
बढ़ जाती है अचानक
हृदय की
धड़कन
और
मस्तिष्क करने लगता है
बेतुके से प्रश्न
तब
अनायास ही
चल पड़ती है ये मेरी
मनमौजी
कलम
************************
©Copyright Kiran singh
No comments:
Post a Comment