Wednesday, 9 August 2017

अस्थाई प्रेम की परिभाषा

आज की पीढ़ी का दिल
****************
आज की पीढ़ी का दिल
कितना बड़ा है न
बिल्कुल कम्प्यूटर की तरह
जब जिसे चाहा
मेमरी कार्ड में
भर लिया
और जब जिसे चाहा
उसे उड़ा दिया
शायद
नहीं है इनका प्रेम
इमोशनल फूल
और
एक हमारा दिल
कितना छोटा था न
कि एक से अधिक
के लिए
जगह ही नहीं होता था

©किरण सिंह

No comments:

Post a Comment