Saturday, 25 May 2019

सच और झूठ

#सच_और_झूठ_
______________
मैं सच और तुम झूठ
हो नहीं सकता 
मेल तेरा मेरा
मैं अनाड़ी
तुम खिलाड़ी
मैं अकड़ू तुम लचीले
मैं साधारण तुम सजीले
बोर हो जाओगे मेरे साथ तुम
क्यों कि
मैं शान्त और तुम रंगीले
इसलिए
बहुत मिलेंगे मित्र तुम्हें
खूब करना मस्ती
कागज की ही सही
पर तैरेगी तुम्हारी कस्ती
बटोर लेना उसमें तुम
खूब सारी खुशियाँ
वह भी सस्ती
फिर
बढ़ जायेगी तुम्हारी हस्ती
अकड़ अकड़ कर चलना
किन्तु
मुझसे दूर ही रहना
बहुत से कंटक हैं मेरे आस पास
मेरे पथ पर
मैनें तो सीख लिया है उनके साथ रहना
उनके संग चलना
डरता हूँ कि कहीं
कहीं चुभ न जाये तुम्हें
हाँ किन्तु तुम्हारी कस्ती जब डूब जाये न
फिर याद कर लेना
मुझ सच को
सच्चाई से
शायद तुम्हारे
किसी काम आ सकूँ

©किरण सिंह

Sunday, 19 May 2019

प्रातःकाल

प्रातःकाल
सागर दर्पण में
देख
क्षितिज पर
प्रभाकर मुखमंडल का
दमक जाना
और फिर
मन का
विवश हो जाना
सोंचने पर कि
रात्रि प्रहर
सूरज
विश्राम किया
या कहीं
मधुरस
पी लिया
***********
©किरण सिंह

Tuesday, 1 January 2019

स्वागत है हे नव वर्ष

स्वागत है हे नव वर्ष

घने कोहरे को चीर किरण
मन में नव आस जगाई
जीवन के कोहरे भी छट जाएंगे
जग को नित पाठ पढ़ाई

नव पथ पर हम कदम बढ़ाएं
कुछ नए पदचिन्ह बनाएं
जोड़ते चलें नव कदमों को
कदम कदम पर कदम मिलाएं

कटु अनुभूतियों से सीख कर
कुछ याद कर कुछ भूलकर
कुछ परिवर्तन होना ही है
कुछ पाना है कुछ खोकर

बीत गया वो अतीत कहानी
जीवन पथ की रीति पुरानी
नव सर्जन स्वीकार सहर्ष
स्वागत है हे नव वर्ष
***********************
© किरण सिंह