Friday, 22 May 2015

नारी सिर्फ माधुर्य नहीं है

नारी सिर्फ माधुर्य नहीं है
नव दुर्गा अवतारिणी है
तुम यदि हो महिषासुर
वह चणडी रूप धारिणी है

शील है सौन्दर्य है 
वैदिक ऋचा है वो 
देवता वन्दन करते
स्वयं वन्दना है वो 

शक्ति है संघर्ष है 
लक्ष्मी की प्रतिमा है वो 
बुद्धि प्रबल करती
स्वयं शारदा है वो

सॄष्टि है श्रॄंगार है
धीर धरा है वो
चेतन जगत की
स्वयं चेतना है वो

तुम क्या छलोगे उसे
स्वयं छलना है वो
तुम क्या दोगे उसे
स्वयं दाता है वो

मत रोको प्रवाह को
बहने दो सरिता है वो
तारिणी जगत की
स्वयं गंगा है वो

सूर्य की किरण है
धूप की छटा है वो
चाँदनी निशा की और
शीतल हवा है वो
*************************
©copyright @Kiran singh

No comments:

Post a Comment