Saturday, 24 January 2015

वीणा वादिनी

वीणा वादिनी
बुद्धि प्रदायिनी
तमस ज्योतिर्मय कर दे
अंतस ज्ञान प्रकाश से भर दे

मैं मुर्खा
चंचल मति मेरी
साधना कैसे हो पूरी
देकर आशीष मेरे मन में
सतत साधना भर दे
अंतस ज्ञान प्रकाश से भर दे

स्वर होता
तुमसे मुखरित माँ
वीणा है झंकृत तुमसे माँ
नीरवता भरे इस जग को
संगीतमय कर दे
अंतस ज्ञान प्रकाश से भर दे

शब्दों का
मुझे ज्ञान नहीं है
अर्थों का पहचान नहीं है
शब्द अर्थ का मेल कराकर
लेखनी प्रवाहित कर दे
अंतस ज्ञान प्रकाश से भर दे
*********************
©Copyright Kiran singh

No comments:

Post a Comment