Saturday, 28 February 2015

रंगों की सौगात लेकर

रंगों की सौगात लेकर
आई होली आई

शीत बिटिया दूल्हन सकुचाई
रंगों में रंग सब सखि नहलाई
पिया मिलन को कर तैयारी
सज धज कर गोरी आई
रंगों की सौगात ..........

रंग रंगे बाराती संग
मस्त हुए वे पीकर भंग
ढोल मजीरा बाजन लागे
सखि सब भी मंगल गाई
रंगों की सौगात...............

आँखों में भर कारे काजर
पांवो में भर लाल महावर
गाल गुलाबी हुए शरम से
लाल अधर मुस्काई
रंगों की सौगात.........

धरा सजी रंगीन सेज सी
प्रकृति सुन्दरी लगती प्रेयसी
इठलाती बलखाती गोरी सी
फागुन लेती अंगड़ाई
रंगों की सौगात..............
***********************
©Copyright Kiran singh

No comments:

Post a Comment