Friday, 4 July 2014

अगली जीत तुम्हारी है

कोशिश
******
मत घबराना एक हार से
बारी तो आनी जानी है
कोशिश जारी रखोगे .तो
अगली .जीत तुम्हारी .है

रणक्षेत्र सा यह जीवन है
युद्ध यहाँ  करना ही होगा
कुशल युद्ध नीति का परिचय
रणवीर तुम्हें फिर देना होगा

पथ पर कंटक बिछ भी गए
तो फिर क्या तुम रुक जाओगे
हॄदय तीर से छलनी भी हों
फिर भी तुम क्या झुक जाओगे

शस्त्र उठाओ हे रणवीरो
यहाँ हर रीति पुरानी.है
कोशिश जारी रखोगे .तो
अगली जीत तुम्हारी .है
...................................
©copyright Kiran singh

No comments:

Post a Comment