ईश्वर तुम अन्तर्यामी हो
*****************
सच
ईश्वर तुम अन्तर्यामी हो
तभी तो प्रेम ,मेमता ,
करुणा ,त्याग ,
के साथ साथ
शक्ति
और सहनशक्ति भी
भरकर
भेज दिया
बलिदानों की बेदी पर
बसुन्धरा की गोद में
बिठाकर
जहाँ
सीता ने भी दिया था
अग्नि परीक्षण
***********************
© copyright Kiran singh
No comments:
Post a Comment