! !!!!!!!!!!! प्रश्न पत्र !!!!!!!!!!!
*********************
प्रश्न पत्र को प्रश्न पत्र ही रहने दो
प्रश्न पत्र पर उत्तर कैसे लिख दोगे
हस्ती लकीरें क्या कहती हैं छोड़ो भी
उसने क्या लिखा है कैसे पढ़ लोगे
अंत तक कौतुहल कहानी में रहने दो
क्या रहस्य है कैसे तुम समझ लोगे
स्थिर रह उल्झन मे थोड़ा धीरज रख
उलझे धागों को झट कैसे सुलझा लोगे
स्वयं से स्वयं का कारो साक्षात्कार
वर्ना तुम औरों को कैसे समझोगे
कर्म करो निज जीवन साकार करो
फल की इच्छा ऐसे कैसे कर लोगे
***********************
© Copyright Kiran singh
No comments:
Post a Comment