सांसों निजमें प्राण भर लें
संकल्प सूत्र में पुष्प पिरोकर
देश रत्न को .माल्यार्पण कर
चन्दन मिट्टी से तिलक कर
कोटि कोटि ...प्रणाम कर लें
सांसों में निज ..प्राण भर लें
सबसे ऊँचा ध्वज फहराकर
मातृभूमि पर शीश झुकाकर
रक्षण का ...मन में प्रण कर
जीवन को ..साकार कर लें
सांसों में निज ..प्राण भर लें
देशभक्ति हॄदय..... में भरकर
भावना उठे जो .......सस्वर
विजय गीत गाएं हम मिलकर
स्वतंत्रता का शंखनाद कर लें
सांसों में निज ....प्राण भर लें
जय हिंद
जय भारत
वन्दे मातरम्........... किरण सिंह
No comments:
Post a Comment