Wednesday, 13 August 2014

महा दान

!!!!!!!!!! महा दान !!!!!!!
******************
विचार बदल रहा है
समाज का
माना
शुरू हो गई है
लड़के और लड़कियों में
फर्क न करने की
कवायद
माना
दिया जा रहा है दोनो को
अधिकार  बराबर
माना
हर क्षेत्र में अव्वल हो रही हैं
लड़कियाँ
यह भी माना
माता पिता की देख भाल भी
बेटों से बेहतर करतीं हैं
बेटियाँ
फिर भी परम्पराओं के बंधन में
बांधकर
रीतियों के जंजीरों में
जकड़कर
अपने ही घर के सभी
अधिकारों से
बेदखल कर
आज भी कर दी जाती है
बेटियों का
किसी वस्तु की भांति
महादान
कन्यादान
***********************
© Copyright Kiran singh

No comments:

Post a Comment