Wednesday, 13 August 2014

रिमझिम फुहारों में

रिमझिम फुहारों में
भीगती लतिकाएँ
  नाचती झूमतीं
  लिपटती लतिकाएँ
   जैसे कह रहीं हों
   तू भी आ थोड़ा
   नाच ले मेरे साथ
   ये जिन्दगी छोटी सी है
   चलो खुशियों को
    मिलकर मनाएं.............. किरण सिंह

No comments:

Post a Comment