Tuesday, 5 August 2014

स्वतंत्रता क्या मिली

स्वतंत्रता क्या मिली
अभिव्यक्ति की
जिसे देखो वहीं दोष
देने लगे हैं
तंत्र को

अचम्भा तो तब होता है
जब इल्जाम
मढ़ने वाले ही
अंजाम देतें हैं
षडयंत्र को

आदत सी बन गई है
दोषारोपण की
कहते हैं सिस्टम
बहुत खराब है
फिर लाओ
दुरूस्त करने वाले
किसी
यन्त्र को

क्या भ्रष्टाचार स्वयं
चली आई  ?
या आपने आमन्त्रण
भिजवाई  ?
सोचो
और सीखो इसे
खत्म करने वाले
महा
मन्त्र को.........................किरण सिंह

No comments:

Post a Comment