राम राज्य
***********
ज्ञानी था रावण
बलशाली भी था
फिर भी जल गई उसकी
स्वर्ण लंका
उसके विशाल सेना का मान
हवन हो गया अग्नि में
अभिमान
एक स्त्री पर कुदृष्टि का
नतीजा
खत्म कर दिया रावण
राज्य
वहीं विजयी हुए राम
क्योंकि
उनके साथ था एक स्त्री का
विश्वास
प्रेम , पूजा , शुभकामनाएं और
समर्पण का भाव
तभी तो अनेकों बाधाओं को तोड़
छुड़ा लाए
रावण के चंगुल से
सीता को
राम
और निर्मित हुआ
राम राज्य
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
© copyright Kiran singh
No comments:
Post a Comment