विनम्रता
***********
सर चढकर
बोलती है सफलता
तब
हो ही जाता है
अभिमान
पर
विनम्रता को आता है
मेकअप के परतो में
छुपाना
अभिमान के लकीरों को
जो दमका देती हैं
चेहरे को
और भी आकर्षक
जिसे देखने को आतुर
जमाना
**************************
© copyright Kiran singh
No comments:
Post a Comment