*** कोशिश***
एक दीप जलाने की
कोशिश तो कर
मिट जाएगा अंधेरा
मत डर , मत डर
मत डर
सफर तय करने का
साहस तो कर
मंजिल मिल जाएगा
सब्र कर , सब्र कर
सब्र कर
सच की आवाज को
बुलंद तो कर
झूठ मिट जाएगा
बहुत जल्द, बहुत जल्द
बहुत जल्द
आत्मा की आवाज को
कभी सुना तो कर
हल हो जाएगा
हर प्रश्न, हर प्रश्न
हर प्रश्न
…………………………………………..
© copyright @ Kiran singh
No comments:
Post a Comment