Tuesday, 16 September 2014

लक्ष्य की ओर

बढ़ चलो  तुम पथिक लक्ष्य की ओर

भेद तम रास्तों के
दिया उम्मीद का जला
देखें जो सपने
हकीकत में दिखेंगे वो नींदों को तोड़
बढ चलो तुम पथिक  लक्ष्य की ओर

चुभे हुए कंटकों के
पीर को परास्त कर
जय गीत तान छेड़
पथ में जो मिले पथिक उन्हें भी साथ जोड़
बढ़ चलो तुम पथिक  लक्ष्य की ओर

पंक में कमल खिले
कंटकों में गुलाब
प्रेरणा  लेकर उनसे
चलो सभी बाधाओं के भय को छोड़
बढ़ चलो तुम पथिक लक्ष्य की ओर

स्वप्न को स्वछन्द कर
हौसले बुलंद .कर
तोड़ बेडियों को दो
विजय की तरफ दो अपने कदमों को मोड
बढ़ चलो तुम पथिक लक्ष्य की ओर
……………………………………………
© copyright @ Kiran singh

No comments:

Post a Comment